इस्लामनगर अलीगंज: मन्द्रा गांव में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार करने का लिया निर्णय
ई. अलिगंज प्रखंड के दीनगर पंचायत के मन्द्रा गांव में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने अलिगंज पावर हाउस पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे लोग विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे, उक्त जानकारी सोमवार को 5 बजे दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 350 घर है।