बेलदौर थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी का पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत माली गांव निवासी स्वर्गीय देवनारायण यादव के पुत्र राजरतन यादव के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर थाना में मारपीट का मामला दर्ज था, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।