भिंड: वाटर वर्क्स में घर के अंदर निकला सांप
Bhind, Bhind | Oct 13, 2025 शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाटर बर्क्स पर घर के अंदर सांप निकलने से लोग डर गए।दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 10 बजकर 20 मिंट पर सर्प मित्र जग्गू परिहार को वाटर बर्क्स पर रहने बाले लोगो ने फोन पर सूचना दी कि घर के अंदर सांप घुस आया है।सूचना मिलने के बाद सर्प मित्र जग्गू परिहार ने मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू चालू किया और सांप को रेस्क्यू करके पकड़ने में सफलता