महरौनी: थाना सौजना पुलिस का गजब कारनामा, लगभग 6-7 वर्ष पूर्व मृत दो लोगों पर की शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई, वीडियो वायरल
थाना सौजना पुलिस का गजब कारनामा जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए 7 वर्ष पूर्व यानि 3 मार्च वर्ष 2018 को मृत हो चुकी गुंजौरा निवासी कलिया पत्नी नथुआ एवं 21 फरवरी वर्ष 2020 को मृत हो चुके बूटा पुत्र नन्नू वंशकार निवासी ग्राम पंडाखेरा को शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया है।