जयसिंहनगर: चरहेट गांव में 11 हजार केवी की लाइन गिरने से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे लोग, ग्रामीणों में आक्रोश
जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरहेट गांव में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब 11 हजार केवी की लाइन टूटकर सुरेंद्र चतुर्वेदी के घर पर गिर गई। घटना से परिवार दहशत में आ गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से लाइन को शिफ्ट करने की मांग की जा रही है।