नवादा: समाहरणालय परिसर से नवादा में 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान का शुभारंभ हुआ
Nawada, Nawada | Sep 17, 2025 बुधवार शाम 4:30 में विज्ञप्ति जारी कर बताया गया नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने आज समाहरणालय परिसर से “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ किया। इस वर्ष अभियान का विषय “स्वच्छोत्सव” रखा गया है, जो 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज के कल्याण का अभिन्न हिस्सा है।