रोहट: खारङा और ढाबर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, आमजन की समस्याओं का समाधान, विभिन्न योजनाओं में हो रहे लाभान्वित
Rohat, Pali | Oct 9, 2025 राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्रामीण सेवा शिविरो का आयोजन पूरे जिले में ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। जिसमे आमजन के अनेक कार्य हो रहे है व उनकी समस्याओं ाक समाधान होकर वे अनेक योजनाओं में लाभान्वित किये जा रहे है। इसी के तहत गुरूवार को जिले के रोहट में ग्राम पंचायत खारड़ा एवं ढाबर में आयोजित किए गए शिविरों को निरीक्षण किया गया।