डुमरी: गांव में जल संकट की समस्या से जूझ रही ग्रामीण वृद्ध ने डुमरी विधायक से की मिन्नतें,विधायक ने निदान हेतु फौरन पहल की#vira
Dumri, Giridih | Apr 20, 2025 ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जहां इीषण गर्मी पड़ रही है, जल स्रोत तेजी से सूख रहे हैं। वहीं ग्रामीण जल संकट की समस्या से खासे परेशान हैं।जल संकट की ओर डुमरी विधायक जयराम महतो का ध्यान आकृष्ट कराती एक वृद्ध ग्रामीण का वीडियो JLKM पार्टी द्वारा सोशल मीडिया में रविवार को अपराह्न करीब 6.30 बजे पोस्ट की गई है जो वायरल है।