भोपालगढ़: भोपालगढ़ क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, मूंगफली केंद्र स्वीकृत कराने की मांग की
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी को सौंपा।किसानों ने क्षेत्र में मूंगफली केंद्र स्वीकृत करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में किसान उपखंड कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से तुरंत मूंगफली केंद्र स्वीकृत करने की अपील की,सोमवार दोपहर 3बजे मिली जानकारी।