मसलिया: मसलिया प्रखंड में “सेवा का अधिकार सप्ताह” का सफल समापन, 170 आवेदन प्राप्त हुए
Masalia, Dumka | Nov 28, 2025 शुक्रवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के बास्कीडीह, कठलिया, हरोरायडीह और कोलारकोंदा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित “सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कोलारकोंदा पंचायत में शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम‑2011 के...