उचेहरा: नवरात्रि में नगर में जगह-जगह दुर्गा पंडालों में प्रतिमा विराजित कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की जा रही है
नवरात्रि के पावन अवसर में डा.राममनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 01 कटरा स्टेशन,बरहा तिराहा,कबीर मंदिर,बस स्टैंड,संकटमोचन मंदिर,पुरानी शब्जी मंडी,ताम्रकार कालोनी,किला मैदान,वार्ड क्रमांक 12 में ब्वायज नवदुर्गा उत्सव समिति के साथ मैहर रोड में विराजी मा काली व चिकान मोहल्ला की चलित झांकी बनी आकर्षण का केंद्र।साथ ही रामलीला का आयोजन देखने उमड़ रहा है लोगो का हुजूम।