दिनारा: नीतीश कुमार को एनडीए दल का नेता चुने जाने पर दिनारा प्रखंड में हर्ष, पांचों दलों के नेताओं ने दी बधाई
Dinara, Rohtas | Nov 19, 2025 आज बुधवार को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए दल का नेता चुने जाने की पर दिनारा प्रखंड के NDA नेताओं ने हर्ष जताते हुए बधाई दिया है इस मौके पर एनडीए के पांचों दल भाजपा, जदयू, लोजपा(आर) हम,RLM के स्थानीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।