मशरक: तख्त टोला गांव निवासी जदयू युवा प्रदेश सचिव के पिता का निधन, महाराजगंज सांसद ने जताया शोक
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव निवासी जदयू युवा के प्रदेश सचिव मुकेश कुमार सिंह के पिता धीरेन्द्र सिंह का रविवार की सुबह 8 बजें निधनं हो गया। वे 64 वर्ष के थें और ब्रेन हेमरेज की वजह से पटना निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। निधनं के बाद शव गांव लाया गया और दाह संस्कार किया गया। निधनं की खबर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक व्