लक्ष्मीपुर में असामाजिक तत्वों ने क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए लोहे की तार से सांढ़ के मुंह को बांध दिया। भूख और प्यास से तड़पते सांढ़ पर कुछ युवाओं की नजर पड़ी तो मानवता दिखाते हुए कड़ी मोशक्कत के बाद सांढ़ के बंधे मुंह को खोला गया उंसके बाद सांढ़ ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो बुधवार की देर रात 10:30 बजे सामने आई है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।