सिमडेगा: सिमडेगा के भगतटोली गांव में महिलाओं ने संतान की लंबी आयु के लिए किया जीवित्पुत्रिका व्रत
सिमडेगा के भगत टोली गांव में रविवार की रात 8:00 बजे महिलाओं ने अपने संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर जीवित्पुत्रिका का व्रत किया । इस दौरान पुजारी के द्वारा आंगन में पीपल की डाली का विधिवत पूजा कराया ।इस दौरान बताया गया कि सोमवार को विधि विधान के साथ पारण के पश्चात इस व्रत का समापन होगा।