आबापुरा: आंबापुरा थाना क्षेत्र के झरनिया गांव में लोमड़ी के हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित झरनिया गांव में लोमड़ी का हमला, एक ही परिवार के तीन लोग घायल, परिजनों ने बताया कि मांगीलाल पुत्र साधु, लोकेश पुत्र गौतमलाल और हुरचंद पुत्र नरू निवासी झरनिया एमजी अस्पताल के वार्ड में भर्ती ।