रजौली: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा का झंडा लगी बोलेरो जब्त, चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज
Rajauli, Nawada | Oct 14, 2025 रजौली में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है। आचार संहिता के पालन के लिए चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगातार वाहनों की जांच कर रहे हैं। इसी दौरान नवादा से कोडरमा की ओर जा रही बोलेरो (संख्या BR02T-4444) को रोका गया। वाहन पर भाजपा का झंडा लगा पाया गया। 7 am