खिरकिया: बैटरी की दुकान में आग, 10-15 लाख का नुकसान, नकदी और सामान खाक
Khirkiya, Harda | Nov 27, 2025 खिरकिया के मुख्य रोड स्थित कृषि उपज मंडी कॉम्प्लेक्स में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। रात करीब 2 बजे लगी इस आग में एक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग बैटरी की दुकान में लगी थी, जहां बड़ी संख्या में बैटरियां रखी हुई थीं। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान की छत और दीवारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।