बेरमो: खरना गांव में 200 केबीए के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का किया जोरदार स्वागत
Bermo, Bokaro | Nov 2, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के चूट्टे पंचायत के खरना गांव में रविवार समय लगभग साढ़े सात बजे 200 केबीए के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया है।इससे पूर्व ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया है।पूर्व विधायक ने कहा कि जनता का यह प्यार बताता है कि असली ताकत जनता होती है।