जतारा नगर के हॉस्पिटल थाना न्यायालय परिसर में जतारा रेंजर के द्वारा अलाव व्यवस्था की गई है। जतारा रेंजर बताते हैं कि दूर दराज गांवों से आने वाले ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड में ठंड से बचाव के लिए अलाव व्यवस्था की गई है उनका मानना है की सबसे अधिक लोग अस्पताल थाना न्यायालय आदि जगहों पर पहुंचते हैं और इसके साथ ही उन्होंने विधायक निवास पर भी व्यवस्था की है।