गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो में ट्रांसमिशन टावर निर्माण से बिजली ठप, गर्मी में बेहाल लोग
मानगो स्थित नेशनल हाईवे-33 पर बिजली विभाग द्वारा 132 केवीए ट्रांसमिशन टावर का निर्माण कार्य जारी है। इसी कारण मंगलवार सुबह 6 बजे से पूरे मानगो इलाके में बिजली आपूर्ति ठप है। 3:00 बजे मिली जानकारी से अचानक बिजली कटने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जिन घरों में इनवर्टर नहीं हैं, वहां मोबाइल डिस्चार्ज हो गए हैं और पंखे बंद रहने से लोग गर्मी में बेहाल हैं।