समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में गड़बड़ी रोकने कलेक्टर मृणाल मीना ने 19 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में उपार्जन समिति की बैठक ली। उन्होंने अन्य राज्यों व जिलों से आने वाली धान पर सभी चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। लापरवाही पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का एक दिन का वेतन काटा गया तथा किरनापुर एसडीएम व बिरसा तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।