कासगंज: गंगेश्वर कॉलोनी के निवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर सदर तहसील में धरना दिया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गंगेश्वर कॉलोनी 16 बीघा के रहने वाले लोग शुक्रवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सदर तहसील पहुंचे। जहां जलभराव की समस्या को लेकर वह धरने पर बैठ गए। बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर से ज्वाइंटिंग रोड की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नगर पालिका द्वारा एक नाला निर्माण कराया गया है, परंतु निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क का ऊपरी कटान कर देने से जलभराव हो गया है।