बोकारो में अतिक्रमण को लेकर सांसद ढुल्लू महतो के बयान पर बवाल ,सड़क पर उतरे विस्थापित नौजवान सांसद ढुल्लू महतो का चास के आई टी आई मोड़ में सोमवार को फूंका पुतला जताया विरोध।इस मौके पर विस्थापित नौजवानों ने कहा सांसद ढुल्लू महतो अगर विस्थापितों की बात नहीं करेंगे तो हर मंच पर किया जाएगा सांसद का विरोध दिखाया जाएगा काला पट्टा ।