दातागंज: दातागंज नगर में शिवबारात का आयोजन, भारी संख्या में नगरवासी रहे मौजूद
शनिवार शाम 8 बजे दातागंज नगर में शिवबारात का आयोजन किया गया। शिव बारात को सुन्दर सुंदर झांकियों के साथ धूमधाम निकाला गया। शिव बारात को लेकर भारी संख्या में नगर वासी रहे मौजूद। झांकियों के साथ बारात मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण कर रही है।