बड़गांव: कुलगुरु के बयान के विरोध में छात्रों ने दूसरे दिन भी MLSU प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया, कक्षाएं बंद
एमएलएसयू कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के औरंगजेब को "कुशल प्रशासक" बताने वाले बयान पर छात्रों का दूसरे दिन भी प्रशासनिक भवन व होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पर विरोध प्रदर्शन, क्लासें बंद करवाईं। छात्र नेताओं ने कुलगुरु को दफ्तर न आने देने की चेतावनी दी। विवाद पर राज्यपाल, डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री ने रिपोर्ट मांगी।