राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार की सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर से हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अन्नु कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार शामिल हुए।