मकरीड़ी: धनैतर गांव में चोरों का आतंक, इलाज करवाने गए परिवार के घर में हुई सेंधमारी
Makridi, Mandi | Sep 27, 2025 उपमंडल में एक बार फिर चोरों की दहशत से लोग तंग आ गए हैं। बता दें कि धनैतर गांव में चोरों ने दो घरों में सेंध मारी है। चोर मुख्य रूप से उन घरों को निशाना बना रहे हैं जो कुछ समय से सुने पड़े हैं। पड़ोसियों के अनुसार, जिन घरों में यह चोरी हुई है, उनमें से एक परिवार चंडीगढ़ में अपना इलाज करवाने के लिए गया हुआ है। जब पड़ोसियों ने उनके घरों की हालत को देखा।