बड़गांव: दीपावली की रौशनी में नहाई झीलों की नगरी पिछोला के प्रतिबिंब में झलकी प्रेम, आस्था और उल्लास की चमक
झील पर घूमने पहुंचे पर्यटकों ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर झीलों की नगरी उदयपुर में रौनक देखते ही बनी। पिछोला झील किनारे दीपों की झिलमिल रोशनी ने रात को सुनहरा बना दिया। पर्यटक नौकाओं में सवार होकर झील के बीचोंबीच से इस अद्भुत दृश्य को कैमरों में कैद करते नज़र आए। दूध तलाई में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी रही, जहां संगीत और रोशनी क