मामला अधौरा थाना क्षेत्र के बभनी कला गांव का बताया जा रहा है। जहां अजय यादव की शादी हिंदू रीति रिवाज से 2017 में हुई थी। शादी में दहेज नहीं मिलने पर पति अजय यादव ने अपनी पत्नी कुसुम देवी की गला दबाकर 20 अगस्त 2022 में हत्या कर दी। कोर्ट ने जुर्म में दोषी पाते हुए आरोपी पति अजय यादव को पत्नी की दहेज के लिए हत्या मामले में आजीवन करावास की सजा सुनाई है।