मनसाही: नारायणपुर, कौवाबाडी़ सहित गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे अभियान शुरू
प्रखंड क्षेत्र के मरंगी पंचायत में बुधवार की संध्या लगभग 06 से 07 बजे के बीच सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर नाइट ब्लड सर्वे अभियान की शुरुआत फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मनसाही प्रखंड के मरंगी पंचायत के नारायणपुर, कौवाबाड़ी सहित आसपास के गांवों में ब्लड सर्वे का कार्य किया जाएगा।