ओडगी: सूरजपुर जिले के मां गढ़वतिया देवी धाम का मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील, आने-जाने वालों को हो रही परेशानी
Oudgi, Surajpur | Sep 25, 2025 सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखण्ड के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महूली के मां गढ़वतिया देवी धाम का सड़क इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गया है जहां आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही 4 व्हीलर वाहन मेला परिषद तक नहीं पहुंच पा रहा है