बालाघाट: जिला जेल बालाघाट में ‘न्यायोत्सव’ जागरूकता शिविर, बंदियों को दी विधिक अधिकारों की जानकारी
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में जिले में 09 से 14 नवंबर तक ‘‘न्यायोत्सव’’ विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 नवंबर को दोपहर दो बजे जिला जेल बालाघाट सहित सभी उपजेलों में बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।