गुना नगर: सागर जिले में चंदेल चिढ़ार समाज के परिवार को जलाने का प्रयास, गुना में चंदेल समाज ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना के चांदमऊ गांव में 15 दिसंबर 2025 को एक युवक ने चंदेल समाज के परिवार को जलाने का प्रयास किया। दरअसल परिवार की युवती ने युवक से मिलने से इनकार किया तो युवक ने पूरे घर में आग लगा दी। गुना में 19 दिसंबर को चंदेल समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा, पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की, आंदोलन की चेतावनी दी।