बहेड़ी नगर के वार्ड नंबर आठ के सभासद पति रिज़वान अहमद ने नव वर्ष के मौके पर मीडिया से बात करते हुए एक तरफ जहां तमाम वार्ड वासियों नगर वासियों को नए साल की मुबारकबाद दी तो वहीं उन्होंने कहा कि मेरा वार्ड मेरे लिए बिल्कुल मेरे परिवार जैसा है वार्ड में अभी तक तमाम विकास कार्य कराए गए हैं और ये विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे।