छीछ गांव के दिनेश मसानी द्वारा आज बुधवार शाम 5बजे बताया गया छीच से लक्ष्मीपुरा सड़क जिसका वर्क आर्डर 6 महीने पहले निकल चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा 15 दिन काम करके चला गया रोड पूरी तरह से टूटा फूटा रोड आने जाने की बड़ी दिक्कत हो रही है 5 फरवरी से 11फरवरी तक गणेश मंदिर का पत्रिठा कार्यक्रम है लोगों के आने-जाने की बड़ी दिक्कत हो रही है ठेकेदार को कई बार गावत