गोड्डा: दूधिया पहाड़ी गाँव में ज़मीन विवाद, विपक्षियों ने काटी खड़ी फसल, पीड़िता ने एसपी को दिया आवेदन
Godda, Godda | Oct 31, 2025 गुरुवार दोपहर गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लीलादह पंचायत अंतर्गत दूधियाबाड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव की रहने वाली धनी मुर्मू ने एसपी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि गांव के जीवलाल हंसदा , मिस्त्री हंसदा और अन्य कुछ लोगों ने उनके खेत में पकी हुई धान की फसल को जबरन काट लिय।