सिटी कोतवाली व लोदाम थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग पिकअप वाहनों से 13 गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया।सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप से 03 गौ-वशों को बरामद कर दो तस्करों समीम उर्फ छेदन (56), निवासी लोहरदगा, झारखंड, राजकुमार यादव (29), निवासी गुमला, झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। तस्कर गौ-वं