राहतगढ़: झिला गांव के बीजासेन मंदिर से निकली चुनरी यात्रा, जलंधर में माँ ज्वाला देवी को चढ़ाई जाएगी 421 मीटर लंबी चुनरी
सागर जिले के राहतगढ़ इलाके से एक विशाल चुनरी यात्रा मा ज्वाला देवी धाम जलंधर के लिये रवाना की गई,,जहाँ पर मातारानी को 421 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी,,यह चुनरी यात्रा झिला गांव के मा बीजासेन मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारंभ की गई,,जो ढोल नगाड़ों अखाड़ों के साथ झिला ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई,बीच में कई गांवों से गुजरती हुई जलंधर पहुचेगी।