जोकीहाट: जोकीहाट पुलिस ने आटो पर ले जा रहे विदेशी शराब सहित चालक को किया गिरफ्तार
Jokihat, Araria | Sep 24, 2025 जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन तलाशी के दौरान एक आटो से 47.250 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है.भाग रहे तस्कर सह आटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आटो चालक मो. मुख्तार, पिता स्वर्गीय जाकिर, ग्राम लालगंज, वार्ड नंबर 05, थाना मरंगा, जिला पुर्णिया को गिरफ्तार कर बुधवार को शाम 5 बजे के करीब न्यायालय को सौंप दिया है.