अररिया: चनरदय गांव में पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने खाया किटनाशक, इलाज जारी
Araria, Araria | Nov 15, 2025 अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के चनरदय गांव में पति-से फोन पर हुए विवाद के बाद महिला ने किटनाशक दवाई खा ली, जिसके बाद महिला कि तबीयत बिगड़ने लगी ,जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में शनिवार को रात 8 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक के देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा है.