बावड़ी: व्हाट्सएप पर आए मैसेज से मलावास के रामकिशोर माली के खाते से उड़े ₹11,188
Baori, Jodhpur | Oct 13, 2025 पीपाड़ सिटी मलावास गांव निवासी रामकिशोर पुत्र मुलताराम के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 11188 की रकम उड़ा ली।जानकारी के अनुसार, रामकिशोर के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज आया, जिसमें "YONOअपडेट' लिखा हुआ था। रामकिशोर ने जैसे ही उस फाइल को खोला, वह अपने आप इंस्टॉल हो गई। इंस्टॉल होने के कुछ ही समय बाद ऐप ने मोबाइल से ऑटोमेटिक तरीके सेOTP एक्सेस कर ली।