बैतूल: खेड़ी सावलीगढ़: इमली झिरिया तालाब से चाइनीस झालर निकालने का काम शुरू, खबर का हुआ असर
Betul, Betul | Oct 14, 2025 बैतूल मुख्यालय के समीप खेड़ी सांवलीगढ़ के इमली झिरिया तालाब में चाइनीस झालर की खबर पब्लिक एप ने प्रमुखता से प्रसारित की थी जिसके बाद पंचायत के द्वारा मंगलवार को युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य चालू कर दिया है शाम 5:00 बजे तक युद्ध स्तर पर काम किया गया।