पूसा: चंदौली: बनकुरवा गांव में बकाया ₹2 लाख मांगने पर महिला से मारपीट
समस्तीपुर जिले के बैनी थाना क्षेत्र के चंदौली बनकुरवा गांव की रहने वाली सीता देवी रविवार 5:00 बजे के आसपास बतायी कि वह समूह में 1500 रुपया सप्ताह जमा करती थी । समूह समाप्त होने के बाद ₹200000 उनका बना लेकिन रुपया उन्हें नहीं दिया गया ।मांगने पर समूह चलाने वाले व्यक्ति ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया।