फिरोज़ाबाद: थाना दक्षिण पुलिस की धुंआधार कार्रवाई, तेज पटाखा छोड़ने वाली बुलट सीज, ₹49,000 का चालान, आरोपी गिरफ्तार
सड़क पर आतंक मचा रही तेज आवाज और आग छोड़ने वाली बुलट मोटरसाइकिल पर थाना दक्षिण पुलिस ने सोमवार देर रात 11 बजे करीब धुंआधार कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया। रेलवे रोड पर चेकिंग के दौरान मोडीफाइड साइलेंसर वाली बुलट पकड़ी गई और ₹49,000 का चालान किया गया। साथ ही चालक ऐहतशाम पुत्र बली अख्तर निवासी हाजीपुरा को गिरफ्तार कर शांति भंग कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।