खाचरौद: दिवाली पर्व को लेकर खाचरौद के बाजारों में बढ़ने लगी रौनक
खाचरोद क्षेत्र में दिपावली का उत्साह बाजार की भीड़ में दिखाई देने लगा है, किसानों और आमजन की खरीदारी से व्यापारी भी खुश। चबुतरा चोराहा जहां किसान और हर वर्ग का व्यक्ति त्यौहारों पर विशेष आना-जाना लगा रहता है व्यापारि ने बताया कि किसानों की बात रखते हुए बताया कि वैसे किसानों को सोयाबीन फसल में बहुत नुकसान हो हुआ है लेकिन त्योहार का उत्साह अलग ही झलक रहा हैं।