कोलारस: लुकवासा में पेट्रोल पंप से बिना भुगतान किए भागा कार सवार, टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़ा
शिवपुरी जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र में लुकवासा के पास स्थित क्योर फ्यूल स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9 बजे एक सफेद रंग की क्रेटा कार पेट्रोल भरवाने पहुंची। कार में सवार दो लोगों ने करीब 4500 रुपये का पेट्रोल डलवाया और भुगतान किए बिना कार को तेज रफ्तार में भगा ले गए। पेट्रोल पंप स्टाफ के मुताबिक पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।