देवघर आज बुधवार 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बताया कि जिले के सभी पीसीआर और थाने के वाहनों को मरमती कर कर मॉडिफाइड किया जाएगा साथ ही सभी वाहनों पर कंट्रोल रूम का फोन नंबर अंकित होंगे ताकि आम जनता उसे नंबर पर अपने शिकायत दर्ज कर न्याय पा सके। इतना ही नहीं टाइगर राउडी एवं शक्ति मोबाइल मोटर साइकिल पर भी कंट्रोल रूम का नंबर अंकित होगा जिससे क्राइम कंट्रोल हो