कोंच वन रेंज क्षेत्र के बिलहटा और सींगपुरा गांव में वन विभाग पर फर्जी पौधरोपण के नाम पर करीब ₹18 लाख डकारने का शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है, वही यहां पर सरकारी पैसों का बंदरबांट कर कागजों पर पौधे उगा दिए गए, वही शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे झांसी से वन विभाग की जांच टीम में आए एसडीओ संतोष कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।