सरकाघाट: सरकाघाट स्कूल मैदान की दुर्दशा पर विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट का खेल मैदान अब रेत और बजरी के ढेर में बदल गया है, मंगलवार दोपहर 3 बजे विधायक दलीप ठाकुर ने प्रशासन से मैदान को शीघ्र अपनी मूल स्थिति में बहाल करने की मांग की है। बता दें 15 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर इस मैदान का इस्तेमाल किया गया था।